स्टीवन स्पीलबर्ग की नई फिल्म मई 2026 में आएगी

स्टीवन स्पीलबर्ग की नई फिल्म मई 2026 में आएगी

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 01:22 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 01:22 PM IST

लॉस एंजिलिस, 24 मई (भाषा) हॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग अपने निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म पर काम शुरू करने को तैयार हैं, जो मई 2026 में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है।

हॉलीवुड स्टूडियो यूनिवर्सल और स्पीलबर्ग के एम्बलिन एंटरटेनमेंट ने बृहस्पतिवार को फिल्म निर्माता की नई फिल्म की घोषणा की।

मनोरंजन समाचार प्रसारित करने वाले पोर्टल ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ की खबर के अनुसार, फिल्म सत्य घटना पर आधारित हो सकती है जिसका शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है।

स्पीलबर्ग की कहानी पर आधारित फिल्म का स्क्रीनप्ले डेविड कोएप ने लिखा है, जिन्होंने पहले भी ‘जुरासिक पार्क’ और ‘इंडियाना जोन्स एंड द किंगडम ऑफ द क्रिस्टल स्कल’ के लिए स्पीलबर्ग के साथ काम किया है।

स्पीलबर्ग के निर्देशन वाली पिछली फिल्म ‘द फैबेलमैन्स’ थी, जो 2022 में रिलीज हुई थी।

भाषा

वैभव

वैभव