चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के तेज झटके

चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के तेज झटके

  •  
  • Publish Date - September 16, 2021 / 08:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग,16 सितंबर (भाषा) चीन के सिचुआन प्रांत की लक्जिआन काउंटी में बृहस्पतिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई है।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से लोगों के मारे जाने की घटना फुजी शहर के काओबा गांव में हुई।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने अपनी एक खबर में बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजकर 33 मिनट पर आया।

चीन भूकंप नेटवर्क केन्द्र (सीईएनसी) के अनुसार भूकंप का केन्द्र 29.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.34 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दस किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। रिपोर्ट में कहा गया कि बचाव कार्य चल रहा है।

सिचुआन प्रांत के भूकंप राहत मुख्यालय ने भूकंप को द्वितीय श्रेणी में रखते हुए राहत कार्य शुरू किया है। भूकंप के बाद लुजहोऊ शहर में भी आपात राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

भाषा शोभना निहारिका

निहारिका