ढाका, 14 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश में छात्र नेताओं ने 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश रद्द करने के अंतरिम सरकार के फैसले के खिलाफ शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी के कार्यकर्ताओं के संभावित प्रदर्शन का विरोध करने का बुधवार को संकल्प लिया।
पंद्रह अगस्त को देश के संस्थापक एवं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या कर दी गई थी और देश में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता था जिसे देश की अंतरिम सरकार ने रद्द कर दिया है।
भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के प्रमुख समन्वयक सरजिस आलम ने यहां शाहबाग क्षेत्र में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अवामी लीग के नेता और कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को शोक दिवस मनाने के नाम पर अराजकता फैलाने की कोशिश करेंगे। हम ऐसी किसी भी कोशिश का विरोध करने के लिए सड़कों पर मौजूद रहेंगे।’’
समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी ‘जवाबी तख्तापलट’’ करने का प्रयास करेगा तो किसी को भी ”ग़ायबाना नमाज़-ए-जनाज़ा” की भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
सरजिस ने कहा, ‘‘हम तब तक सड़कों पर रहेंगे जब तक जनता द्वारा चुनी गई सरकार सत्ता में नहीं आ जाती।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत अमित
अमित