CONDOM
नई दिल्लीः sperm filled condom दुनिया भर में शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि शिक्षक समाज को वो कुम्हार है जो बच्चों के भविष्य निर्माण करता है। लेकिन इन दिनों शिक्षकों को लेकर ऐसी-ऐसी खबरें सामने आ रही है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जिसमें सेक्स एजुकेशन की टीचर ने छात्रों को ऐसा टास्क दिया जिसे लेकर हड़कंप मच गया है।
sperm filled condom दरअसल मामला बोल्विया का है, जहां सेक्स एजुकेशन की एक टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। बताया गया कि टीचर ने प्रेक्टिकल क्लास के नाम पर छात्रों को एक टास्क दिया है। लेडी टीचर ने छात्रों को स्पर्म भरा कंडोम लाने का निर्देश दिया था। लेकिन जब ये बात छात्रों के परिजनों को पता चली तो उन्होंने प्रबंधन से मामले की शिकायत की।
वहीं, बच्चों को दिए गए ऐसे टास्क को लेकर मारिया ने भी सफाई दी है। उसने बताया की टास्क देने के बाद ये भी साफ कर दिया गया था कि किसी पर इस टास्क को करने की जबरदस्ती नहीं है। अगर वो चाहते हैं तभी इसे कंप्लीट करें। मारिया ने आगे बताया कि उसे जरा भी भनक नहीं थी कि ये माइनर को प्रताड़ित करने की केटेगरी में आता है। उसने सिर्फ अपने काम के कारण बच्चों को ये टास्क दिया था। उसने लोकल न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में कहा कि उसके खुद के चार बच्चे हैं। ऐसे में वो दूसरे बच्चों को प्रताड़ित करने का सोच भी नहीं सकती।