सूडान के अर्धसैनिक बल के हमले में दारफूर में 53 लोगों की मौत : डॉक्टर समूह

सूडान के अर्धसैनिक बल के हमले में दारफूर में 53 लोगों की मौत : डॉक्टर समूह

सूडान के अर्धसैनिक बल के हमले में दारफूर में 53 लोगों की मौत : डॉक्टर समूह
Modified Date: October 11, 2025 / 08:31 pm IST
Published Date: October 11, 2025 8:31 pm IST

काहिरा, 11 अक्टूबर (एपी) सूडानी अर्धसैनिक बलों द्वारा दारफुर शहर में एक आश्रय स्थल पर किए गए हमले में 14 बच्चों सहित कम से कम 53 लोग मारे गए। चिकित्सकों के एक समूह ने यह जानकारी दी।

‘सूडान डॉक्टर्स नेटवर्क’ ने बताया कि अल-फशर शहर पर हुए हमले में पांच बच्चों और सात महिलाओं सहित 21 अन्य लोग घायल हो गए।

उसने बताया कि रैपिड सपोर्ट फोर्सेज द्वारा किया गया हमला अल-अरकम शिविर पर हुआ, जहां उत्तरी दारफुर प्रांत की राजधानी अल-फशर में विस्थापित परिवारों को आश्रय दिया गया था। यह आश्रय शिविर ओमदुरमान इस्लामिक विश्वविद्यालय में स्थित है।

 ⁠

एपी शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में