सूडान के अर्धसैनिक बल ने शांति प्रस्ताव पर सहमति जतायी

सूडान के अर्धसैनिक बल ने शांति प्रस्ताव पर सहमति जतायी

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 11:32 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 11:32 PM IST

काहिरा, छह नवंबर (एपी) सूडानी सेना के साथ दो साल से अधिक समय से युद्धरत देश के अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ)’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह एक मानवीय संघर्ष विराम पर सहमत हो गया है, जिसका प्रस्ताव अमेरिका के नेतृत्व वाले मध्यस्थता समूह ने किया है।

यह मध्यस्थता समूह ‘क्वाड’ के रूप में भी जाना जाता है।

प्रस्ताव पर सहमति आरएसएफ द्वारा अल-फशर शहर पर कब्ज़ा करने के एक हफ़्ते बाद बनी है। यह सूडान के पश्चिमी दारफ़ुर क्षेत्र में सूडानी सेना का आखिरी गढ़ भी था।

आरएसएफ के बयान में कहा गया है, ‘‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज भी समझौते के क्रियान्वन तथा सूडान में शत्रुता समाप्त करने की व्यवस्थाओं और राजनीतिक प्रक्रिया को दिशा देने वाले मूलभूत सिद्धांतों पर तुरंत चर्चा शुरू करने के लिए आशान्वित है, ताकि संघर्षों के मूल कारणों का समाधान हो सके और सूडान के लोगों की पीड़ा समाप्त हो सके।’’

सूडान के एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि सेना तभी युद्धविराम के लिए सहमत होगी जब आरएसएफ नागरिक क्षेत्रों से पूरी तरह हट जाएगी तथा पूर्व के शांति प्रस्तावों के अनुसार हथियार छोड़ देगी।

एपी राजकुमार सुभाष

सुभाष