वेस्ट पाम बीच, 16 सितंबर (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास में गिरफ्तार किये गये संदिग्ध व्यक्ति पर सोमवार को संघीय बंदूक अपराधों के तहत आरोप तय किया गया।
रयान वेस्ले राउथ पर एक मामले में दोषी होने के बावजूद मिटी हुई क्रमांक संख्या वाली एक बन्दूक रखने का आरोप है।
राउथ, वेस्ट पाम बीच में संघीय अदालत में कुछ समय के लिए पेश हुआ था।
मामले की जांच जारी होने और अभियोग पक्ष द्वारा मुकदमे की मांग के कारण आरोपी पर अतिरिक्त एवं अधिक गंभीर आरोप लगाये जाने की संभावना है।
(एपी) जितेंद्र माधव
माधव