संदिग्ध इजराइली हवाई हमलों से दमिश्क और आसपास का क्षेत्र प्रभावित
संदिग्ध इजराइली हवाई हमलों से दमिश्क और आसपास का क्षेत्र प्रभावित
बेरूत, 19 जुलाई (एपी) इजराइल ने बुधवार तड़के सीरिया की राजधानी दमिश्क को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। सीरिया की सरकारी मीडिया ने इस बारे में खबर दी।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने अपनी खबर में बताया कि सीरिया की वायु सेना ने ‘‘अधिकतर मिसाइलों’’ को हवा में ही मार गिराया। इसने सैन्य सूत्रों के हवाले से एक बयान में कहा कि हमले में दो सैनिक घायल हो गए और ‘‘कुछ सामग्री को नुकसान’’ हुआ है।
इजराइली अधिकारियों की ओर से इस बारे में फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।
मानवाधिकारों से संबंधित मामलों पर नजर रखने वाली ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि इजराइल ने इस साल 20वीं बार सीरिया को निशाना बनाकर हमला किया है।
उन्होंने बताया कि हमले में सीरियाई सरकार के सहयोगी लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों और गोदामों को निशाना बनाया, जिससे वहां आग लग गई।
इजराइल ने हाल के वर्षों में सैकड़ों बार पड़ोसी देश सीरिया के सरकारी नियंत्रण वाले हिस्सों को निशाना बनाया है, लेकिन इन्हें न के बराबर स्वीकार करता है।
एपी खारी सुरभि
सुरभि

Facebook



