The fifth phase of counseling will be held on this day, the education

पांचवे चरण की काउंसलिंग होगी इस दिन,खाली सीटों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने लिया फैसला

The fifth phase of counseling will be held on this day, the education department has decided to fill the vacant seats.

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : August 6, 2022/8:20 pm IST

education department has decided to fill the vacant seats.भोपाल ;:यह भी पढ़े मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के तहत 1324 कॉलेजों में यूजी- पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए चल रही चौथे चरण की कॉलेज लेवल काउंसलिंग की प्रोसेस शुक्रवार को खत्म हो गयी है। वहीं आज से प्रदेश में सीएलसी का पांचवा चरण काउंसलिंग भी शुरू हो गया है. आपको बता दे कि पहला चरण और उसके बाद 4 सीएलसी राउंड के बाद दोनों कोर्सों में कुल मिलाकर अब तक 4 लाख 92 हजार 099 एडमिशन हुए है , जबकि कॉलेजों में कुल 8 लाख 10 हजार 160 सीटें है जिनमें से अब भी 3 लाख 18 हजार 061 सीटें खाली है.

यह भी पढ़े: Jabalpur में इन 4 और Private Hospitals के लाइसेंस रद्द | नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई

पांचवे चरण की काउंसलिंग कि प्रक्रिया हुई शुरू

education department has decided to fill the vacant seats.: काउंसलिंग होने के बाद भी बड़ी संख्या में सीटें खाली होने के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने अब पांचवे चरण की काउंसलिंग के लिए निर्देश दे दिए है. जिसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो शुरू हो गई है , जो कि 8 अगस्त तक चलेंगी। साथ ही 13 अगस्त तक स्टूडेंट ऑनलाइन फीस जमा कर एडमिशन ले सकते है. बता दें कि इस साल उच्च शिक्षा विभाग ने तय किया था कि एडमिशन के लिए एक मेन राउंड और 2 सीएलसी के राउंड संचालित होंगे पर कॉलेजों कि खली सीटें भर जाएगी लेकिन सीबीएसई का रिजल्ट देरी से आने और बड़ी संख्या में सीटें खाली होने के चलते काउंसलिंग के राउंड्स को बढ़ाएं गए वही विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि पांचवे चरण की काउंसलिंग के बाद खाली सीटें भर जाएंगी।