गाजा युद्धविराम के तहत रिहा किए गए पहले सात बंधक इजराइल को सौंपे गए

गाजा युद्धविराम के तहत रिहा किए गए पहले सात बंधक इजराइल को सौंपे गए

गाजा युद्धविराम के तहत रिहा किए गए पहले सात बंधक इजराइल को सौंपे गए
Modified Date: October 13, 2025 / 12:28 pm IST
Published Date: October 13, 2025 12:28 pm IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 13 अक्टूबर (एपी) हमास ने सोमवार को सात इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया। इजराइल और हमास के बीच दो वर्षों से जारी युद्ध को रोकने के लिए युद्ध विराम लागू किया गया है जिसके तहत बंधकों की यह पहली रिहाई थी।

इजराइल की सेना ने पुष्टि की है कि बंधक उनके पास हैं। उनकी स्थिति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। हमास ने कहा है कि इजराइल द्वारा बंदी बनाए गए 1,900 से अधिक फलस्तीनी कैदियों के बदले 20 जीवित बंधकों को सौंपा जाएगा।

जैसे ही इजराइली टेलीविजन चैनलों ने घोषणा की कि बंधक रेड क्रॉस को सौंप दिए गए, बंधकों के परिवारों और दोस्तों में खुशी की लहर दौड़ गई।

 ⁠

हजारों इजराइली देश भर में सरकारी टेलीविजन पर इन बंधकों की रिहाई को देख रहे हैं और तेल अवीव में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में