इंडोनेशिया में ईद के पर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह

इंडोनेशिया में ईद के पर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह

  •  
  • Publish Date - May 2, 2022 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

जकार्ता, दो मई (एपी) इंडोनिशया में ईद-उल-फितर का पर्व मनाने के लिए इस बार लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाई गई पाबंदियों और यात्रा प्रतिबंधों के कारण पिछले दो वर्षों से लोग ईद का जश्न पूरे हर्षोल्लास से नहीं मना पाये थे।

ईद-उल-फितर को रमजान के एक महीने के बाद मनाया जाता है। इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग उपवास रखते हैं।

इस पर्व को मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में लाखों इंडोनेशियाई अपने परिवार के साथ यह पर्व मनाने के लिए ट्रेनों, बसों, नौकाओं और मोटरसाइकिलों के जरिये प्रमुख शहरों से अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं।

इंडोनेशिया में फरवरी के मध्य में दैनिक मामलों की संख्या लगभग 64,700 थी जिसका कारण ओमीक्रोन स्वरूप था लेकिन अब देश कोविड-19 की तीसरी लहर से उबर चुका है और मई तक संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आई है।

इंडोनेशिया की लगभग 80 प्रतिशत पात्र आबादी का रविवार तक पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

राजधानी जकार्ता की सड़कों पर और शहरभर की मस्जिदों में लोगों ने मास्क पहनकर नमाज अदा की। जकार्ता के निवासी इपी तनजुंग ने कहा, ‘‘आज हम बहुत खुश हैं क्योंकि हम महामारी के साये से बाहर निकलकर दो साल बाद एक बार फिर एक साथ मिलकर नमाज अदा कर रहे हैं।’’

एपी

देवेंद्र नरेश

नरेश