इस बार भारतीय अमेरिकियों को हर स्तर के पद पर चुनाव लड़ना होगा: कृष्णमूर्ति

इस बार भारतीय अमेरिकियों को हर स्तर के पद पर चुनाव लड़ना होगा: कृष्णमूर्ति

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 08:33 AM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 08:33 AM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 17 मई (भाषा) अमेरिका में भारतीय मूल के प्रभावशाली सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने देशभर से यहां आए भारतीय समुदाय के लोगों से कहा कि अब उनके हर स्तर के पद पर चुनाव लड़ने का समय आ गया है और उन्हें मतदान से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए।

डेमोक्रेटिक थिंक-टैंक ‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट’ के वार्षिक समारोह के लिए यहां एकत्रित हुए भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘हमें मतदान करना होगा। क्या आगामी चुनाव में यहां मौजूद हर व्यक्ति वोट देगा? क्योंकि हम राजनीति पर बात तो दिनभर कर सकते हैं, लेकिन राजनीति का हिस्सा बनना अलग बात है। याद रखिए, राजनीति केवल एक संज्ञा नहीं है, बल्कि एक क्रिया है और हमें इस साल राजनीति में हिस्सा लेना है। हमें मतदान करना है।’’

प्रतिनिधि सभा में शिकागो का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सदस्य ने कहा, ‘‘दूसरी बात यह है कि हमें खुद से ज्यादा राजनीतिक मुद्दों के लिए काम करना है। हमें अपने स्थानीय मंदिरों का समर्थन करना होगा। हमें स्थानीय मस्जिदों का समर्थन करना होगा। हमें हमारे स्थानीय गैर-लाभकारी संगठनों का समर्थन करना होगा। मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप डेमोक्रेट हो, रिपब्लिकन हो या निर्दलीय हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता; बस आप इस बात को समझें कि आपको आपके देश के प्रशासनिक मामलों में भागीदारी की जरूरत है और अब ऐसा करने का समय आ गया है।’’

कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘मेरा तीसरा और अंतिम बिंदु है कि यह हर स्तर के पदों पर चुनाव लड़ने का समय है।’’

इसी समारोह में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक दिन पहले कहा था कि अमेरिका में निर्वाचित पदों पर भारतीय अमेरिकियों का प्रतिनिधित्व काफी कम है।

कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग चुनाव लड़ने के बारे में सोचेंगे। आप शहर काउंसिल के लिए लड़ सकते हैं, राज्य विधायिका के लिए लड़ सकते हैं या सीनेट के लिए लड़ सकते हैं। आप कांग्रेस के लिए लड़ें।’’

भाषा वैभव सिम्मी

सिम्मी