कुवैत में भीषण आग लगने के मामले में तीन भारतीयों और मिस्र के चार नागरिकों को हिरासत में लिया गया

कुवैत में भीषण आग लगने के मामले में तीन भारतीयों और मिस्र के चार नागरिकों को हिरासत में लिया गया

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 09:10 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 09:10 PM IST

दुबई/कुवैत सिटी, 19 जून (भाषा) कुवैत के अहमदी प्रांत में भीषण आग लगने से 46 भारतीयों समेत 50 लोगों की मौत के मामले में भारत के तीन, मिस्र के चार और कुवैत के एक नागरिक को हिरासत में लिया गया है। बुधवार को एक मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई को मंगाफ शहर में भूतल पर गार्ड के कमरे में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण छह मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी। इमारत में 196 प्रवासी मजदूर रहते थे, जिनमें से ज्यादातर भारतीय थे।

अंग्रेजी भाषा के दैनिक समाचार पत्र ‘अरब टाइम्स’ ने बताया कि ‘सार्वजनिक अभियोजन ने अल-मंगाफ की इमारत में आग लगने के मामले में एक कुवैती नागरिक, तीन भारतीय नागरिकों और मिस्र के चार नागरिकों को दो सप्ताह के लिए हिरासत में रखने का आदेश दिया है।’

खबर में कहा गया है कि आरोपियों पर हत्या और लापरवाही का आरोप लगाया गया है।

अखबार ने बताया कि कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आदेश पर पीड़ितों के परिवारों को 15,000 अमेरिकी डॉलर (12.5 लाख रुपये) का मुआवजा दिया जाएगा।

भाषा जोहेब माधव

माधव