नेपाल में लापता हुए तीन पर्यटकों को सुरक्षित बचाया गया

नेपाल में लापता हुए तीन पर्यटकों को सुरक्षित बचाया गया

  •  
  • Publish Date - June 27, 2022 / 11:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

काठमांडू, 27 जून (भाषा) नेपाल के एक वन क्षेत्र से लापता होने के एक दिन बाद दो भारतीयों सहित तीन पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक दल ने रविवार को काठमांडू से लगभग 15 किलोमीटर पश्चिम में चंद्रगिरि वन क्षेत्र से तीनों पर्यटकों को बचाया।

यहां मेट्रोपॉलिटन पुलिस कार्यालय के अनुसार, बचाए गए पर्यटकों की पहचान अमेरिका के नागरिक डगलस रोबे (34) और भारतीय नागरिकों नवप्रीत ढिल्लों (30) और माधव गुप्ता के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें काठमांडू घाटी में थंकोट से लगभग सात किलोमीटर दूर थंकोट-चितलांग रोड से बचाया गया।

पुलिस ने बताया कि वह एक पहाड़ी पर फंसे हुए थे।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को शनिवार शाम को लापता पर्यटकों के बारे में सूचित किया था।

भाषा

फाल्गुनी देवेंद्र

देवेंद्र