इजराइल के हमले में दक्षिणी गाजा में तीन फलस्तीनियों की मौत

इजराइल के हमले में दक्षिणी गाजा में तीन फलस्तीनियों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 27, 2024 / 08:06 PM IST,
    Updated On - January 27, 2024 / 08:06 PM IST

राफाह, 27 जनवरी (एपी) गाजा के दक्षिणी हिस्से में शनिवार तड़के किये गये इजराइल के हमले में दो महिलाओं समेत तीन फलस्तीनियों की मौत हो गई।

चश्मदीदों ने कहा कि गाजा के दक्षिणी भाग में स्थित एक भवन पर हुए हवाई हमले में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई।

इससे एक दिन पहले, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने गाजा में युद्धविराम का तत्काल आदेश देने से इनकार कर दिया था, लेकिन इजराइल से जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए प्रयास करने को कहा। मामला दायर करने वाले दक्षिण अफ्रीका ने संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत से इजराइल को अपना सैन्य अभियान रोकने का आदेश देने का आग्रह किया था।

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 26,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। गाजा की 23 लाख की आबादी में से लगभग 85 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई है।

हमास चरमपंथियों द्वारा सात अक्टूबर को इजराइल के अंदर हमला किये जाने के बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पर बड़े पैमाने पर हवाई और जमीनी हमले किये थे। हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गये थे जबकि 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था।

एपी शफीक सुभाष

सुभाष