पाकिस्तान में आतंकवादियों के दो ठिकानों पर छापे, तीन सैनिक और दो आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान में आतंकवादियों के दो ठिकानों पर छापे, तीन सैनिक और दो आतंकवादी मारे गए

  •  
  • Publish Date - January 14, 2021 / 02:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

पेशावर (पाकिस्तान),14 जनवरी (एपी) सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में आंतकवादियों के दो ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे, इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तीन सैनिक और दो आतंकवादी मारे गए।

सेना ने यह जानकारी दी।

सेना ने एक बयान में कहा कि खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में दो अलग अलग स्थान पर छापे मारे गए और इस दौरान मारा गया एक आतंकवादी बम बनाने में माहिर था।

बयान में मारे गए आतंकवादियों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई।

गौरतलब है कि उत्तरी वजीरिस्तान पाकिस्तान तालिबान का गढ़ था, लेकिन सेना ने 2015 में यहां कई अभियान चला कर इसे आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया था।

एपी शोभना माधव

माधव