इटली की संसद में सरकारी प्रस्ताव को लेकर जबरदस्त हंगामा

इटली की संसद में सरकारी प्रस्ताव को लेकर जबरदस्त हंगामा

  •  
  • Publish Date - June 13, 2024 / 09:44 PM IST,
    Updated On - June 13, 2024 / 09:44 PM IST

रोम, 13 जून (एपी) इटली के निचले सदन में एक विवादास्पद सरकारी प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ और नौबत हाथापाई तक आ गई, जिसके कारण एक विपक्षी सांसद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

बुधवार को हुई झड़प के वीडियो में सांसदों को ‘5-स्टार मूवमेंट’ के सांसद लियोनार्डो डोनो पर आक्रामक होते हुए देखा जा सकता है। लियोनार्डो डोनो इन बदलावों का विरोध कर रहे हैं।

डोनो ने क्षेत्रीय मामलों के मंत्री रॉबर्टो काल्डेरोली को एक इतालवी झंडा सौंपने की कोशिश की जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

इतालवी मीडिया ने बताया कि डोनो को सिर और छाती में चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया।

विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने ‘स्काई टीजी24’ से बातचीत में इस घटना की निंदा की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें राजनीतिक समस्याओं को हल करने के लिए हिंसा करने की नहीं, बल्कि एक उदाहरण स्थापित करने की आवश्यकता है।’’

इस सरकारी प्रस्ताव से अतिरिक्त क्षेत्रों को विशिष्ट कार्यों में विस्तारित स्वायत्तता मिलेगी। विपक्ष का हालांकि कहना है कि इस कदम से इटली में उत्तर-दक्षिण विभाजन और बढ़ेगा।

एपी

देवेंद्र माधव

माधव