तुर्किये के अधिकारी ने कालासागर में टैंकरों पर मिसाइल या ड्रोन से हमला होने की आशंका जताई

तुर्किये के अधिकारी ने कालासागर में टैंकरों पर मिसाइल या ड्रोन से हमला होने की आशंका जताई

तुर्किये के अधिकारी ने कालासागर में टैंकरों पर मिसाइल या ड्रोन से हमला होने की आशंका जताई
Modified Date: November 29, 2025 / 02:32 pm IST
Published Date: November 29, 2025 2:32 pm IST

इस्ताबुंल, 29 नवंबर (एपी) तुर्किये के वरिष्ठ अधिकारी ने कालासागर में आग लगने से झुलसे “रूस से शैडो फ्लीट” के दो जहाजों पर मिसाइल या ड्रोन से हमला होने की शनिवार को आशंका जताई है।

शुक्रवार दोपहर को टैंकर कैरोस और विराट में आग लग गई थी, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। दोनों जहाजों पर सवार चालक दल के सदस्य सुरक्षित बताए गए हैं।

तुर्किये के परिवहन और बुनियादी ढांचा मंत्री अब्दुल कादिर उरालोग्लू ने कहा कि बचाव सेवा को पहले यह रिपोर्ट मिली थी कि कैरोस शायद किसी माइन से टकरा गया है, फिर विराट में धमाके की खबर मिली।

 ⁠

उरालोग्लू ने शनिवार सुबह ‘एनटीवी’ को बताया, ‘हमारे चालक दल ने बताया है कि दूसरे जहाज़ पर भी धमाके हुए थे और ये भी बाहरी दखल की वजह से हुए थे।’

उन्होंने कहा, ‘बाहरी दखल के लिए सबसे पहले जो चीजें जेहन में आती हैं, वे हैं माइन, मिसाइल, समुद्री जहाज या ड्रोन। हमारे पास इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है।’

प्रतिबंधित लोगों या संगठनों पर नजर रखने वाली संस्था ‘ओपनसैंक्शन्स डेटाबेस’ ने इन जहाजों को उन बेड़ों को हिस्सा बताया है, जिनका इस्तेमाल 2022 में रूस ने यूक्रेन पर हमले के बाद लगाए प्रतिबंध से बचने के लिए किया था।

एपी जोहेब रंजन

रंजन


लेखक के बारे में