अंतरराष्ट्रीय छात्रों को हार्वर्ड में पढ़ने से रोकने के ट्रंप प्रशासन के एक और प्रयास पर रोक

अंतरराष्ट्रीय छात्रों को हार्वर्ड में पढ़ने से रोकने के ट्रंप प्रशासन के एक और प्रयास पर रोक

अंतरराष्ट्रीय छात्रों को हार्वर्ड में पढ़ने से रोकने के ट्रंप प्रशासन के एक और प्रयास पर रोक
Modified Date: June 24, 2025 / 09:40 am IST
Published Date: June 24, 2025 9:40 am IST

बोस्टन (अमेरिका), 24 जून (एपी) अमेरिका में एक संघीय न्यायाधीश ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों को हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने से रोकने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक और प्रयास को अवरुद्ध कर दिया है।

यह दूसरी बार है, जब अदालत ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले पर प्रारंभिक रोक लगायी है।

सोमवार को बोस्टन में अमेरिकी जिला न्यायाधीश एलिसन बरोज द्वारा जारी आदेश में मामले का निर्णय होने तक विदेशी छात्रों के हार्वर्ड में पढ़ाई के लिए अमेरिका आने की सुविधा को बरकरार रखा गया है।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने के इच्छुक लगभग सभी विदेशी छात्रों का देश में प्रवेश रोकने के लिए इस महीने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए थे।

यह ‘आइवी लीग स्कूल’ के इस प्रतिष्ठित संस्थान से अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दूर रखने का उनका ताजा प्रयास है। ‘आइवी लीग’ हार्वर्ड विश्वविद्यालय समेत अमेरिका के आठ प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालयों का समूह है।

एपी गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में