इजराइल-हमास युद्धविराम के बाद ट्रंप इजराइल पहुंचे

इजराइल-हमास युद्धविराम के बाद ट्रंप इजराइल पहुंचे

  •  
  • Publish Date - October 13, 2025 / 12:48 PM IST,
    Updated On - October 13, 2025 / 12:48 PM IST

तेल अवीव, 13 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को इजराइल पहुंचे। दो साल के युद्ध के बाद अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम के तहत हमास द्वारा इजराइल के बंधकों को रिहा करने के साथ इसकी शुरुआत हुई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक ‘एयर फोर्स वन’ विमान सुबह नौ बजकर 42 मिनट पर बेन-गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

विमान तेल अवीव के ‘होस्टेजेज स्क्वायर’ के ऊपर से गुजरा, जहां हजारों लोग जमा थे।

हमास द्वारा रिहा किए गए पहले सात बंधकों के गाजा से इजराइल पहुंचने के ठीक बाद ट्रंप का विमान इजराइल पहुंचा।

वहीं, इजराइल भी 1,900 से अधिक फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा