भाषण के संपादन को लेकर कानूनी कार्रवाई की धमकी देने वाला ट्रंप का पत्र मिला: बीबीसी
भाषण के संपादन को लेकर कानूनी कार्रवाई की धमकी देने वाला ट्रंप का पत्र मिला: बीबीसी
लंदन, 10 नवंबर (एपी) बीबीसी ने सोमवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पत्र भेजकर ब्रिटिश प्रसारक द्वारा प्रसारित एक वृत्तचित्र में उनके भाषण को संपादित करने के तरीके को लेकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।
वृत्तचित्र ‘पैनोरमा’ के लिए ट्रंप द्वारा छह जनवरी 2021 को दिए गए भाषण के संपादन में पक्षपात का आरोप लगने के बाद बीबीसी के दो सबसे वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया था। ट्रंप ने यह भाषण अपने समर्थकों के बीच दिया था।
ब्रिटेन के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता बीबीसी को छह जनवरी 2021 को वाशिंगटन में ‘कैपिटल हिल’ (संसद भवन परिसर) पर प्रदर्शनकारियों के धावा बोलने से पहले ट्रंप द्वारा दिए गए भाषण को संपादित करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है।
आलोचकों का कहना है कि वृत्तचित्र के लिए भाषण को जिस तरह से संपादित किया गया, वह ‘‘भ्रामक’’ था और उस हिस्से को काट दिया गया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वह चाहते हैं कि समर्थक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें।
कार्यक्रम को लेकर कानूनी कार्रवाई की धमकी देने वाले ट्रंप के पत्र के बारे में पूछे जाने पर, बीबीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा, “हम पत्र की समीक्षा करेंगे और उचित समय पर सीधे जवाब देंगे।”
बीबीसी ने घटनाक्रम के संदर्भ में कोई और जानकारी नहीं दी।
एपी
शोभना पारुल
पारुल

Facebook



