ट्रंप ने बंदूक अपराध के सिलसिले में छह जनवरी के दंगे के आरोपी को दिया क्षमादान

ट्रंप ने बंदूक अपराध के सिलसिले में छह जनवरी के दंगे के आरोपी को दिया क्षमादान

ट्रंप ने बंदूक अपराध के सिलसिले में छह जनवरी के दंगे के आरोपी को दिया क्षमादान
Modified Date: November 16, 2025 / 12:13 am IST
Published Date: November 16, 2025 12:13 am IST

वाशिंगटन, 15 नवंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छह जनवरी के दंगे के एक प्रतिवादी को दूसरी बार क्षमादान दिया, जो अवैध रूप से आग्नेयास्त्र रखने संबंधी एक अलग दोषसिद्धि के कारण यूएस कैपिटल दंगाइयों के लिए क्षमादान की व्यापक मंजूरी के बावजूद सलाखों के पीछे था।

यह निर्णय ट्रंप की अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग उन समर्थकों की मदद करने की इच्छा का नवीनतम उदाहरण है, जिन्होंने 2020 में राष्ट्रपति जो बाइडन से हारने के बावजूद उन्हें सत्ता में बनाए रखने की कोशिश की थी।

डैनियल एडविन विल्सन दंगों में अपनी भूमिका के लिए जांच के घेरे में था, जब अधिकारियों को उसके घर से छह बंदूक और गोला-बारूद मिला था। पहले से ही गंभीर अपराधों में दोषी पाए जाने के कारण, उसके लिए आग्नेयास्त्र रखना गैरकानूनी था।

 ⁠

विल्सन के वकील ने शनिवार को बताया कि उनके मुवक्किल को 2028 तक जेल में रहना था लेकिन क्षमादान के बाद शुक्रवार शाम उसे रिहा कर दिया गया।

एपी राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में