स्वीडन और फिनलैंड की नाटो में शामिल होने की कोशिशों को तुर्की के राष्ट्रपति ने नकारा |

स्वीडन और फिनलैंड की नाटो में शामिल होने की कोशिशों को तुर्की के राष्ट्रपति ने नकारा

स्वीडन और फिनलैंड की नाटो में शामिल होने की कोशिशों को तुर्की के राष्ट्रपति ने नकारा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : May 19, 2022/7:44 pm IST

इस्तांबुल, 19 मई (एपी) तुर्की के राष्ट्रपति ने बृहस्पतिवार को जारी एक वीडियो में कहा कि उनका देश स्वीडन और फिनलैंड के नाटो में शामिल होने के प्रयासों का विरोध करेगा।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने देश के युवा और खेल दिवस ‘अतातुर्क’ के अवसर पर जारी वीडियो में तुर्की के युवाओं से कहा, ‘‘हमने अपने संबंधित मित्र देशों से कह दिया है कि हम नाटो में फिनलैंड और स्वीडन के प्रवेश के लिए मना करेंगे और हम अपने इसी तरह के रुख पर कायम रहेंगे।’’

फिनलैंड और स्वीडन के पश्चिमी देशों के सैन्य संगठन में शामिल होने के आवेदन पर तुर्की की मंजूरी महत्वपूर्ण है क्योंकि नाटो के फैसले आम-सहमति से होते हैं। नाटो के सभी 30 सदस्य देशों को किसी देश की सदस्यता के लिए सहमति देने का वीटो अधिकार है।

एर्दोआन ने कहा है कि तुर्की का यह विरोध स्वीडन तथा कुछ हद तक फिनलैंड के भी प्रतिबंधित कुर्दिश वर्कर्स पार्टी के समर्थन को लेकर है। यह सीरिया का एक सशस्त्र संगठन है।

एपी वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)