तुर्किये ने प्रदर्शनकारी को कुरान जलाने की अनुमति देने को लेकर डेनमार्क के राजदूत को तलब किया |

तुर्किये ने प्रदर्शनकारी को कुरान जलाने की अनुमति देने को लेकर डेनमार्क के राजदूत को तलब किया

तुर्किये ने प्रदर्शनकारी को कुरान जलाने की अनुमति देने को लेकर डेनमार्क के राजदूत को तलब किया

:   Modified Date:  January 27, 2023 / 08:31 PM IST, Published Date : January 27, 2023/8:31 pm IST

अंकारा, 27 जनवरी (एपी) कोपेनहेगन में विरोध-प्रदर्शनों के दौरान एक इस्लाम-विरोधी कार्यकर्ता को कुरान जलाने की अनुमति दिए जाने की खबरों को लेकर तुर्किये ने शुक्रवार को डेनमार्क के राजदूत को तलब किया।

इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता रासमुस पलदुन ने 21 जनवरी को स्वीडन में तुर्किये के दूतावास के सामने इस्लाम की पवित्र किताब को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया था।

धुर दक्षिणपंथी पलदुन के पास डेनमार्क और स्वीडन दोनों देशों की नागरिकता है।

पलदुन ने स्वीडन के एक अखबार से कहा कि वह तब तक हर शुक्रवार को कोपेनहेगन में तुर्किये दूतावास के सामने इस तरह के विरोध को दोहराएगा, जब तक स्वीडन को नाटो में शामिल नहीं कर लिया जाता।

खबर में कहा गया है कि वह पहले कोपेनहेगन में एक मस्जिद के बाहर कुरान जलाएंगे, फिर तुर्किये और रूसी दूतावासों के सामने इस कृत्य को दोहराएंगे।

तुर्किये की सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलु’ ने कहा कि डेनमार्क के राजदूत को तुर्किये के विदेश मंत्रालय में तलब किया गया, जहां तुर्किये के अधिकारियों ने ‘‘इस उत्तेजक कृत्य को दी गई अनुमति की कड़ी निंदा की जोकि स्पष्ट रूप से घृणा अपराध है।’’

एपी

शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)