यूनान में दो नौकाएं डूबीं, कम से कम 15 लोगों की मौत |

यूनान में दो नौकाएं डूबीं, कम से कम 15 लोगों की मौत

यूनान में दो नौकाएं डूबीं, कम से कम 15 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : October 6, 2022/8:53 am IST

एथेंस, छह अक्टूबर (एपी) यूनान में प्रवासियों को ले जा रही दो नौकाओं के बुधवार को डूबने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार तड़के यह जानकारी दी।

तटरक्षक ने बताया कि करीब 40 लोगों को ले जा रही एक ‘डिंगी’ (छोटी नौका) के डूब जाने के बाद पूर्वी द्वीप लेस्बोस के पास से 15 शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पांच लोगों को बचाया गया है और तीन अन्य लोगों के पास ही एक चट्टान पर होने की सूचना मिली है।

वहीं पश्चिम में किथिरा द्वीप के पास 100 प्रवासियों को ले जा रही एक नौका बुधवार देर रात चट्टानों से टकराकर डूब गई।

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 30 लोगों को बचाया गया है और खोज एवं बचाव अभियान अब भी जारी है।

एपी निहारिका सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)