पूर्वी यूक्रेन में कार्यरत दो ब्रिटिश स्वयंसेवक मारे गए |

पूर्वी यूक्रेन में कार्यरत दो ब्रिटिश स्वयंसेवक मारे गए

पूर्वी यूक्रेन में कार्यरत दो ब्रिटिश स्वयंसेवक मारे गए

:   Modified Date:  January 25, 2023 / 10:58 AM IST, Published Date : January 25, 2023/10:58 am IST

लंदन, 25 जनवरी (एपी) पूर्वी यूक्रेन में लापता बताए गए दो ब्रिटिश स्वयंसेवक मारे गए हैं। यह जानकारी मंगलवार को परिवार की ओर से जारी एक बयान से मिली।

एंड्रयू बैगशॉ (48) और क्रिस्टोफर पैरी (28) इस महीने की शुरुआत में पूर्वी डोनेत्स्क क्षेत्र के सोलेदार शहर की ओर जाते समय लापता हो गए थे, जहां भारी लड़ाई हुई थी।

पैरी के परिवार ने ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के जरिये जारी एक बयान में पुष्टि की कि दोनों व्यक्ति मारे गए हैं।

इसमें कहा गया है, ‘‘हम यह घोषणा बहुत दुख के साथ कर रहे हैं कि पूर्वी यूक्रेन के सोलेदार से मानवीय निकासी का प्रयास करते हुए हमारे प्रिय क्रिस्टोफर अपने सहयोगी एंड्रयू बैगशॉ के साथ मारे गए हैं।’’

यूक्रेन की पुलिस ने 9 जनवरी को कहा था कि सोलेदार की ओर जाने के बाद उनका बैगशॉ और पेरी से संपर्क टूट गया।

न्यूज़ीलैंड मीडिया की खबरों के अनुसार, न्यूज़ीलैंड के रहने वाले बैगशॉ, मानवीय सहायता देने में मदद करने के लिए यूक्रेन में थे।

एपी अमित मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)