हांगकांग में विमान चालक दल के दो पूर्व सदस्य कोविड-19 नियमों की अवहेलना के आरोप में गिरफ्तार

हांगकांग में विमान चालक दल के दो पूर्व सदस्य कोविड-19 नियमों की अवहेलना के आरोप में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 09:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

हांगकांग, 18 जनवरी (एपी) हांगकांग पुलिस ने विमान चालक दल के दो पूर्व सदस्यों को कोविड-19 संबंधी नियमों की अवहेलना करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते दोनों पृथक-वास में रहने के बजाय कथित तौर पर घर से बाहर निकले थे।

सरकार की ओर से सोमवार देर रात जारी किए गए एक बयान के अनुसार, ये दोनों लोग 24 और 25 दिसंबर को अमेरिका से आए थे। चिकित्सकीस निगरानी में रहते हुए, उन्होंने ‘‘अनावश्यक गतिविधियों को अंजाम दिया।’’

बयान में इन दोनों और नियोक्ता की पहचान उजागर नहीं की गई।

इससे पहले, प्रमुख एयरलाइन ‘कैथे पैसिफिक’ ने कहा था कि उसने चालक दल के दो सदस्यों को कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के मामले में निकाल दिया है। दोनों कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित पाए गए थे।

बयान के अनुसार, दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है और उनके मुकदमे पर अदालत नौ फरवरी को सुनवाई करेगा। दोषी पाए जाने पर उन्हें छह महीने की सजा और पांच हजार हांगकांग डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

एपी निहारिका नेहा

नेहा