दक्षिण नाइजीरिया में भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत, 77 घायल

दक्षिण नाइजीरिया में भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत, 77 घायल

  •  
  • Publish Date - January 17, 2024 / 03:39 PM IST,
    Updated On - January 17, 2024 / 03:39 PM IST

अबुजा, 17 जनवरी (एपी) नाइजीरिया के सबसे बड़े शहरों में से एक में मंगलवार रात हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 77 अन्य घायल हो गए। गवर्नर ने बुधवार को कहा कि बचावकर्मी मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके फंसे होने की आशंका है।

दक्षिण-पश्चिमी राज्य ओयो में घनी आबादी वाले शहर इबादान में रात लगभग 7:45 बजे भीषण विस्फोट की आवाज सुनाई दी जिससे दहशत फैल गई। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह तक सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया।

ओयो के गवर्नर सेई माकिंडे ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट अवैध खनन कार्यों में उपयोग के लिए रखे गए विस्फोटकों के कारण हुआ।

गवर्नर ने बताया कि 77 घायलों में से अधिकतर को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

एपी नेत्रपाल अविनाश

अविनाश