दमिश्क के रिहायशी इलाके में इजरायली हमले में दो लोगों की मौत: सीरिया

दमिश्क के रिहायशी इलाके में इजरायली हमले में दो लोगों की मौत: सीरिया

दमिश्क के रिहायशी इलाके में इजरायली हमले में दो लोगों की मौत: सीरिया
Modified Date: February 21, 2024 / 05:37 pm IST
Published Date: February 21, 2024 5:37 pm IST

दमिश्क, 21 फरवरी (एपी) सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकट एक रिहायशी क्षेत्र में बुधवार की सुबह इजराइल के हमलों में दो लोगों की मौत हो गई।

सीरियाई सरकारी टेलीविजन की खबर के अनुसार पश्चिमी इलाके केफर सोसेह इलाके पर कई मिसाइलें दागी गईं जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

खबर में हालांकि यह नहीं बताया गया कि मारे गए लोग कौन थे।

 ⁠

इजराइल की ओर से हमलों की पुष्टि नहीं की गई है।

सरकार समर्थक एक एफएम रेडियो स्टेशन ने कहा कि हमला एक ईरानी स्कूल के निकट एक इमारत पर किया गया।

ब्रिटेन के एक निगरानी संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने बताया कि मारे गए दोनों लोग एक अपार्टमेंट के अंदर थे, लेकिन उन्होंने उनकी पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

इजराइल ने हाल के वर्षों में युद्धग्रस्त सीरिया के सरकार-नियंत्रित क्षेत्रों में कई हमले किए हैं।

इजराइल, सीरिया में कार्रवाई को लेकर कहता रहा है कि वह लेबनान के हिजबुल्लाह जैसे आतंकवादी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाता है।

एपी

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में