अमेरिका: गोलीबारी में कैलिफोर्निया के एक शेरिफ के डिप्टी की मौत, एक घायल | U.S.: One California sheriff's deputy killed, one injured in shooting

अमेरिका: गोलीबारी में कैलिफोर्निया के एक शेरिफ के डिप्टी की मौत, एक घायल

अमेरिका: गोलीबारी में कैलिफोर्निया के एक शेरिफ के डिप्टी की मौत, एक घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : January 20, 2021/4:15 am IST

सैकरामेंटो (कैलिफोर्निया), 20 जनवरी (एपी) अमेरिका के सैकरामेंटो में गोलीबारी में कैलिफोर्निया के एक शेरिफ के एक सहयोगी की मौत हो गई और एक अन्य सहयोगी घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि बल ने संदिग्ध हमलावर को भी मार गिराया है।

सैकरामेंटो काउंटी के शेरिफ स्कॉट जोन्स ने बताया कि घटना सोमवार देर रात सैकरामेंटो में ‘कैल एक्सपो इवेंट’ समारोह स्थल में एक ‘रेसट्रैक’ के पास हुई।

जोन्स ने बताया कि मारे गए एक सहयोगी की पहचान एडम गिब्सन के तौर पर हुई है।

शेरिफ ने कहा, ‘‘ उनके परिवार में पत्नी और एक नवजात बच्चा है।’’

उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुआ एक अन्य सहयोगी खतरे से बाहर है।

जोन्स ने बताया कि हमलावर की उम्र लगभग 40 साल होगी, हालांकि उन्होंने उसका नाम नहीं बताया।

जोन्स ने बताया कि गोलीबारी यातायात रोकने की वजह से हुई। यातायात रोकने के बाद चालक ‘कैल एक्सपो’ मैदान में गाड़ी लेकर पहुंच गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ के-9 के अधिकारियों में से एक ने के-9 इकाई के एक श्वान को वाहन के पास तैनात किया और उसके जरिए चालक को वाहन से बाहर निकालने की कोशिश की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ संदिग्ध ने तुरंत ही के-9 श्वान की गोली मार हत्या कर दी और फिर अधिकारियों पर गोली चलाने लगा।’’

जोन्स ने बताया कि सैकरामेंटो पुलिस विभाग मामले की जांच करेगा।

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

‘सैकरामेंटा बी’ से बातचीत में संदिग्ध की मां जेनी कैलड्रोन ने हमलावर को अपना बेटा बताया।

कैलड्रोन ने बताया कि उसका नाम रॉबर्ट स्टीफन है।

परिवार और अदालती रिकॉर्ड के अनुसार, वह पहले भी कई अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, वह मादक पदार्थ लेता था और मानसिक रोगी भी था।

कैलड्रोन ने कहा, ‘‘ मैं संतुष्ट हूं कि वह अब नहीं रहा क्योंकि अगर उसे पता चलता कि उसने डिप्टी के परिवार के साथ क्या किया है, तो वह वैसे भी जिंदा नहीं रह पाता।’’

एपी निहारिका शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers