अफगानिस्तान में युद्ध जारी रखना चाहता है अमेरिका : ईरानी, तालिबानी अधिकारियों ने कहा | U.S. seeks to continue war in Afghanistan: Iranian, Taliban officials say

अफगानिस्तान में युद्ध जारी रखना चाहता है अमेरिका : ईरानी, तालिबानी अधिकारियों ने कहा

अफगानिस्तान में युद्ध जारी रखना चाहता है अमेरिका : ईरानी, तालिबानी अधिकारियों ने कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : January 27, 2021/2:20 pm IST

तेहरान, 27 जनवरी (एपी) ईरानी और तालिबान अधिकारियों ने आरोप लगाया कि अमेरिका अफगानिस्तान में युद्ध जारी रखने को प्रोत्साहित कर रहा है।

ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव अली शामखानी ने यहां आए तालिबान के राजनीतिक प्रमुख मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को शहर में बुधवार को मुलाकात में कहा कि अमेरिका पड़ोसी देश अफगानिस्तान में युद्ध जारी रखना चाहता है।

ईरान की सरकारी टीवी पर आयी खबर के अनुसार, शामखानी ने कहा, ‘‘अमेरिका की रणनीति विभिन्न अफगान समूहों के बीच युद्ध और खून-खराबी जारी रखने का है।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका देश में असुरक्षा और अस्थिरता के लिए अफगान समूहों को जिम्मेदार बताने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिका की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं आयी है।

एपी अर्पणा उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers