ब्रिटेन में बच्चों को कोविड टीके लगाने को मंजूरी |

ब्रिटेन में बच्चों को कोविड टीके लगाने को मंजूरी

ब्रिटेन में बच्चों को कोविड टीके लगाने को मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 13, 2021/9:25 pm IST

लंदन, 13 सितंबर (भाषा) ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने सोमवार को फैसला किया है कि 12 से 15 साल के बच्चों को कोविड रोधी टीका दिया जाना चाहिए।

चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने स्कूलों में संक्रमण के प्रसार और शिक्षा पर प्रभाव पर विचार करने की उनकी सिफारिश के बाद यह फैसला लिया है।

उन्होंने कहा, ”यह व्यवधान को कम करने के लिए एक उपयोगी तरीका है।”

निर्णय के अनुसार, स्वस्थ बच्चों को फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन की एक खुराक दी जाएगी और ”जितनी जल्दी हो सके” टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

इस फैसले के बाद लगभग 30 लाख पात्र बच्चों को टीका लगाया जा सकता है। इन्हें स्कूलों में लगाए जाने की उम्मीद है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers