Britain news: गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री के खिलाफ तख्तापलट की साजिश रचे जाने का लगाया गंभीर आरोप

ब्रिटेन की गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री ट्रस के खिलाफ तख्तापलट की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - October 4, 2022 / 10:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

लंदन, चार अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने मंगलवार को कंजरवेटिव पार्टी के अपने सहयोगियों पर प्रधानमंत्री लिज ट्रस के खिलाफ ‘‘तख्तापलट’’ की साजिश रचने का आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया कि इस साजिश के चलते प्रधानमंत्री को उच्च आय वर्ग पर कर की ऊंची दर में कटौती की योजना को वापस लेना पड़ा।

गौरतलब है कि ब्रिटेन की सरकार ने विवाद गहराने के बाद पिछले महीने घोषित कर कटौती पैकेज के उस प्रावधान को वापस लेने की घोषणा की है, जिसमें उच्च आय वर्ग पर कर की ऊंची दर में कटौती की बात कही गई थी।

बर्मिंघम में पार्टी के वार्षिक सम्मेलन के मौके पर भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री ने कहा कि टोरी सांसदों को अपने नए नेता के पीछे एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए।

ब्रेवरमैन ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘मैं बहुत निराश हूं कि हमारे अपने संसदीय दल के सदस्यों ने प्रभावी ढंग से ‘उथल-पुथल’ की और गैर-पेशेवर तरीके से प्रधानमंत्री के अधिकार में कटौती की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक पार्टी हैं और प्रधानमंत्री चुनी गई हैं। उन्हें अपने वादों पर खरा उतरने के के लिए जनादेश मिला है।’’

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा