करीबी संबंधों के लिए ब्रिटेन-भारत के बीच वार्ता में अच्छी प्रगति हो रही है : श्रृंगला |

करीबी संबंधों के लिए ब्रिटेन-भारत के बीच वार्ता में अच्छी प्रगति हो रही है : श्रृंगला

करीबी संबंधों के लिए ब्रिटेन-भारत के बीच वार्ता में अच्छी प्रगति हो रही है : श्रृंगला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : July 24, 2021/8:22 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 24 जुलाई (भाषा) विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शनिवार को कहा कि मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर वार्ता में तेजी लाने की दिशा में एक रूपरेखा पर ब्रिटेन-भारत वार्ता बखूबी आगे बढ़ रही है और आने वाले महीनों में अच्छी प्रगति दिखेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के बीच मई में ‘‘रोडमैप 2030’’ पर बनी सहमति का जायजा लेने यहां आए विदेा सचिव ने लंदन की अपनी दो दिनों की यात्रा के समापन पर कहा कि उन्होंने सभी क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर ब्रिटिश वार्ताकारों के साथ विस्तृत बातचीत की।

जॉनसन द्वारा भारत की यात्रा सितंबर के आसपास करने पर विचार किया जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कॉप 26 जलवायु सम्मेलन के लिए नवंबर में ब्रिटेन की यात्रा करने की उम्मीद है। ऐसे में विदेश सचिव की यात्रा के बारे में बताया जा रहा है कि यह संक्षिप्त नोटिस पर आयोजित की गई ताकि उन उच्च स्तरीय शिखर बैठकों से पहले गहन वार्ता को बनाए रखा जा सके।

श्रृंगला ने कहा, ‘‘रोडमैप के कई पहलू हैं जिनमें व्यापार एवं निवेश पहलू भी शामिल हैं, जहां बढ़ाई गई व्यापार साझेदारी ने वार्ता में तेजी लाने का मार्ग प्रशस्त किया है और यह एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौता की ओर ले जाएगा। अंतरिम समझौते की संभावना भी इसमें शामिल की गई है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्ष इस बात से सहमत हुए कि वार्ता बखूबी आगे बढ़ रही है। हम इस बारे में कुछ अच्छी प्रगति देखेंगे। ’’

करीबी ब्रिटेन-भारत संबंधों के लिए ‘‘रोडमैप 2030’’ के रास्ते में किसी अड़चन के बारे में पूछे जाने पर विदेश सचिव ने कहा, ‘‘यहां हमने सभी मुद्दों की समीक्षा की और हमने ऐसा कुछ नहीं पाया, जो हासिल नहीं किया जा सकता हो। इनमें से ज्यादातर चीजें वह हैं जिन्हें हम गति बनाए रखने के लिए जारी रख सकते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों की राजधानियों में उच्च स्तर पर ध्यान केंद्रित करने को सुनिश्चित करने के लिए हमारे लिए संबंध महत्वपूर्ण है। ’’

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त गायत्री ईस्सर कुमार ने कहा कि लंदन में भारतीय दूतावास किसी भी अड़चन के प्रति बहुत, बहुत सतर्क है और सभी स्तरों पर वार्ता में प्रगति के लिए रोजाना बातचीत की जा रही है।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यात्रा के दौरान अपने ब्रिटिश समकक्ष लॉर्ड तारिक अहमद से मुलाकात की और विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर भारत-ब्रिटेन की भागीदारी समेत कई वैश्विक मुद्दों पर व्यापक समीक्षा की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर 10 वर्षीय योजना के क्रियान्वयन के लिए ‘रोडमैप 2030’ पर भी चर्चा की, जिसे द्विपक्षीय भागीदारी के तहत मई में शुरू किया गया था।

श्रृंगला अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को लंदन पहुंचे। उन्होंने शुक्रवार को अपने समकक्ष अहमद, विदेश कार्यालय में दक्षिण एशिया के मंत्री और विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) के स्थायी उपमंत्री फिलिप बार्टन के साथ बैठक की।

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की एफसीडीओ में राज्य मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद और स्थायी उपमंत्री फिलिप आर बार्टन के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान भारत-ब्रिटेन एजेंडा की व्यापक समीक्षा के साथ विभिन्न वैश्विक मंचों में सहयोग तथा वैश्विक मुद्दों एवं रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन पर चर्चा हुई।’’

द्विपक्षीय संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने और अगले दशक में व्यापार और अर्थव्यवस्था, रक्षा और सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन के प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को लेकर मार्गदर्शन के उद्देश्य से ‘रोडमैप 2030’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के बीच डिजिटल शिखर सम्मेलन में स्वीकृत किया गया था।

अहमद ने ट्वीट किया, ‘‘आज फिर हर्षवर्धन श्रृंगला से मिलकर खुशी हुई। हम पिछली बार दिल्ली में मिले थे। इस बार लंदन में मेजबानी का मौका मिलने से खुशी हुई। हमने संबंधों को निरंतर बढ़ाने तथा ब्रिटेन और भारत कैसे मिलकर वैश्विक मुद्दों पर नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं और भलाई के लिए कैसे एक ताकत बन सकते हैं, इन मुद्दों पर चर्चा की।’’

पूर्व में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के रूप में सेवा दे चुके बार्टन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत/ब्रिटेन 2030 रोडमैप के क्रियान्वयन पर बातचीत के लिए आज मैंने हर्षवर्धन श्रृंगला का लंदन में स्वागत किया। हम अपनी साझा महत्वाकांक्षाओं की दिशा में काम कर रहे हैं, जिससे यह साझेदारी मजबूत होती जा रही है।’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)