ब्रिटेन: लेबर पार्टी की नेता का टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार

ब्रिटेन: लेबर पार्टी की नेता का टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार

  •  
  • Publish Date - September 26, 2021 / 07:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

लंदन, 26 सितंबर (एपी) ब्रिटेन के मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी की उप नेता एंजेला रेनर ने देश में सरकार के सदस्यों को ‘‘निकृष्ट’’ कहने के लिए माफी मांगने से रविवार को इनकार कर दिया।

लेबर पार्टी की सांसद एंजेला रेनर ने शनिवार को पार्टी के वार्षिक सम्मेलन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सरकार के सदस्यों को ‘‘निकृष्टों की जमात- समलैंगिकता विरोधी, नस्ली, महिला विरोधी’’ कहा था।

लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने इस टिप्पणी से असहमति जतायी और कहा कि वह ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे और ‘‘बाद में इसके बारे में एंजेला से बात करेंगे।’’

कंजरवेटिव पार्टी के अध्यक्ष ओलिवर डाउडेन ने कहा कि राजनेताओं को ‘‘राजनीति को बेहतर बनाना चाहिए, इसे गटर में नहीं ले जाना चाहिए। देखते हैं कि क्या हमें माफी मिलती है।’’

हालांकि रेनर ने टिप्पणियों का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव सरकार के प्रति निराशा व्यक्त करने के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया।

उन्होंने ‘स्काई न्यूज’ से कहा, ‘‘कोई भी जो एक महामारी के दौरान बच्चों को भूखा छोड़ देता है और अपने साथियों को अरबों पाउंड व्हाट्सएप पर दे, मुझे लगता है कि यह बेहद निकृष्ट बात है।’’

रेनर ने कहा कि वह केवल तभी माफी मांगेंगी जब जॉनसन अपनी उन पिछली टिप्पणियों के लिए माफी मांगें ‘‘जो कि समलैंगिक विरोधी हैं, जो नस्लवादी हैं, जो कि गलत हैं।’’

एपी अमित नीरज

नीरज