ताइवान के खिलाफ आक्रामक रवैये को लेकर ब्रिटेन ने चीनी राजदूत को तलब किया |

ताइवान के खिलाफ आक्रामक रवैये को लेकर ब्रिटेन ने चीनी राजदूत को तलब किया

ताइवान के खिलाफ आक्रामक रवैये को लेकर ब्रिटेन ने चीनी राजदूत को तलब किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : August 11, 2022/4:19 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 11 अगस्त (भाषा) ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि विदेश मंत्री लिज ट्रस ने अपने एक शीर्ष अधिकारी को निर्देश दिया था कि ताइवान के प्रति चीन के आक्रामक व्यवहार को लेकर ब्रिटेन में चीन के राजदूत को तलब किया जाए। उन्होंने कहा कि चीन से शांतिपूर्ण तरीके से मतभेदों को सुलझाने को कहा गया।

विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने बुधवार को कहा कि द्वितीय स्थायी अवर-सचिव सर टिम बैरो ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की दो अगस्त की ताइवान यात्रा के जवाब में पिछले सप्ताह ताइवान के खिलाफ चीन के व्यापक आक्रामक रुख को लेकर झेंग जेगुआंग को तलब किया था।

ट्रस ने एक बयान में कहा, ‘‘ब्रिटेन और साझेदार देशों ने ताइवान के खिलाफ क्षेत्र में चीन के आक्रामक रुख की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की है जैसा कि हमारे हालिया जी7 बयान में देखा गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चीन की कार्रवाइयों पर सफाई के लिए उनके राजदूत को तलब किया जाए। हमने पिछले कुछ महीने में चीन के बढ़ते आक्रामक व्यवहार और बयानबाजी को देखा है जिससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता को खतरा है।’’

ट्रस ने कहा, ‘‘ब्रिटेन का चीन से अनुरोध है कि बिना धमकी के या बल प्रयोग के शांतिपूर्ण तरीके से किसी भी मतभेद का समाधान निकाले।’’

भाषा वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)