युद्ध अपराध के दोषी रूसी सैनिक के खिलाफ यूक्रेन ने शुरू किया मुकदमा

युद्ध अपराध के दोषी रूसी सैनिक के खिलाफ यूक्रेन ने शुरू किया मुकदमा

  •  
  • Publish Date - May 13, 2022 / 03:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

कीव, 13 मई (एपी) यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी सैनिक के खिलाफ युद्ध-अपराध का पहला मुकदमा कीव में शुक्रवार को शुरू हुआ।

एक टैंक इकाई के पकड़े गए 21 वर्षीय सदस्य पर युद्ध के पहले सप्ताह के दौरान एक नागरिक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।

यूक्रेन की राजधानी के एक छोटे से अदालत कक्ष में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे, जहां संदिग्ध एक छोटे से शीशे के कटघरे में दिखाई दिया।

सार्जेंट वादिम शिशिमारिन पर उत्तरपूर्वी गांव चुपखिवका में 62 वर्षीय व्यक्ति के सिर में गोली मारने का आरोप है। युद्ध के कानूनों और नियमों से संबंधित यूक्रेनी आपराधिक संहिता की धारा में वर्णित दंड के तहत उसे आजीवन कारावास तक की सजा का सामना करना पड़ सकता है।

एपी

प्रशांत पवनेश

पवनेश