यूक्रेन में जन्मी अमेरिकी सांसद ने अपनी मातृभूमि की मदद संबंधी प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया

यूक्रेन में जन्मी अमेरिकी सांसद ने अपनी मातृभूमि की मदद संबंधी प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 10:56 AM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 10:56 AM IST

शेरिडन (अमेरिका), 29 अप्रैल (एपी) यूक्रेन में जन्मी पहली और इकलौती रिपब्लिकन सांसद विक्टोरिया स्पार्ट्ज ने अमेरिकी संसद में, रूस के खिलाफ युद्ध में अपने मूल देश का सबसे पहले समर्थन किया था लेकिन जब हाल में सदन में युद्ध प्रयास के तहत यूक्रेन को 61 अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने का प्रस्ताव आया तो उन्होंने इसके खिलाफ वोट किया।

इसके बजाय उन्होंने अमेरिकी निधि की बेहतर निगरानी का आह्वान किया और यूक्रेन को ‘‘ब्लैंक चेक’’ देने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका की सीमा सुरक्षा ज्यादा बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।

उनका यह कदम सदन में उनकी पार्टी रिपब्लिकन और उनके इंडियाना कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के मतदाताओं के रुख के अनुरूप है।

इस सहायता पैकेज में इजराइल, ताइवान और अन्य देशों के लिए सहायता भी शामिल थी। सदन ने इसे 20 अप्रैल को स्वीकृति दे दी, सीनेट ने मंगलवार को इस पर मुहर लगायी और राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को इस पर हस्ताक्षर कर इसे कानून की शक्ल दे दी।

स्पार्ट्ज ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरी जिम्मेदारी अमेरिकी लोगों की सुरक्षा है।’’

इंडियाना राज्य के पूर्व प्रतिनिधि और राजनीतिक टिप्पणीकार माइक मर्फी ने एक साक्षात्कार में कहा कि इन दिनों यूक्रेन के लिए फंडिंग रिपब्लिकन मतदाताओं के लिए प्राथमिकता नहीं है।

स्पार्ट्ज ने दोबारा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 5वीं डिस्ट्रिक्ट सीट के लिए उनके ज्यादातर विरोधियों ने कहा है कि यूक्रेन को निधि भेजने से कहीं बड़ी प्राथमिकता अमेरिका-मेक्सिको सीमा की रक्षा होनी चाहिए।

गौरतलब है कि 2022 में एक संवाददाता सम्मेलन में भावुक दिखायी दीं स्पार्ट्ज ने यूक्रेन पर रूस के हमले को ‘‘नरसंहार’’ बताया था।

एपी गोला मनीषा

मनीषा