यूक्रेन के मंत्री ने रूस पर दवाओं की आपूर्ति बाधित करने का आरोप लगाया

यूक्रेन के मंत्री ने रूस पर दवाओं की आपूर्ति बाधित करने का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - August 13, 2022 / 03:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

कीव, 13 अगस्त (एपी) यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री ने रूस पर उसके कब्जे वाले क्षेत्रों में किफायती दवाओं की आपूर्ति बाधित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया है।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ के साथ साक्षात्कार में यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर लियाश्को ने कहा कि रूसी अधिकारियों ने कब्जे वाले शहरों, कस्बों और गांवों में लोगों को सरकार की सब्सिडी वाली दवाएं उपलब्ध कराने के प्रयासों को अवरुद्ध किया है।

लियाश्को ने कहा, ‘‘युद्ध के पूरे छह महीनों के दौरान रूस ने मानवीय गलियारों को अनुमति नहीं दी है, जिससे हमे जरूरतमंद रोगियों को दवाएं उपलब्ध कराने में रूकावट आ रही है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि ये कदम रूस द्वारा जानबूझ कर उठाया जा रहा है और हम इसे मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराध मानते हैं।’’

यूक्रेन की सरकार एक विशेष कार्यक्रम के तहत कैंसर और अन्य जटिल रोगों से जूझ रहे लोगों को दवाएं प्रदान करती है।

एपी

शफीक पवनेश

पवनेश