यूक्रेन में कोरोना वायरस संक्रमण से लगातार दूसरे दिन सर्वाधिक मौत

यूक्रेन में कोरोना वायरस संक्रमण से लगातार दूसरे दिन सर्वाधिक मौत

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 08:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

कीव, 22 अक्टूबर (एपी) यूक्रेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,875 नये मामले सामने आये जबकि 614 लोगों की मौत हो गयी । यह आंकड़ा सर्वाधिक है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

यूक्रेन की राजधानी कीव में अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार से दो हफ्तों के लिये स्कूलों को बंद कर दिया गया है और उच्च संक्रमित अन्य इलाकों में भी इस तरह के उपाय किये गये हैं ।

अधिकारियों ने इस संक्रमण के लिये टीकाकरण की धीमी गति को जिम्मेदार ठहराया है । यूक्रेन की जनसंख्या करीब चार करोड़ दस लाख है । देश में अब तक केवल 15 फीसदी लोगों का पूरी तरह टीकाकरण किया गया है जो यूरोप में अर्मेनिया के बाद सबस कम है।

उन्होंने बताया कि कुल मिला कर अब तक 27 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से करीब 63 हजार संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

एपी रंजन उमा

उमा