मैक्सिको सिटी के शिविर में रह रहे यूक्रेनी शरणार्थियों को अमेरिकी बुलावे का इंतजार

मैक्सिको सिटी के शिविर में रह रहे यूक्रेनी शरणार्थियों को अमेरिकी बुलावे का इंतजार

  •  
  • Publish Date - May 3, 2022 / 02:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

मैक्सिको सिटी, तीन मई (एपी) मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी के पूर्वी हिस्से में धूल भरे मैदान में बने शिविरों में रह रहे यूक्रेन के करीब 500 शरणार्थी अमेरिकी सरकार द्वारा उन्हें बुलाए जाने का इंतजार कर रहे हैं।

ये शिविर करीब एक सप्ताह पहले ही स्थापित किए गए हैं और रोजाना 50 से 100 शरणार्थी इनमें शरण लेने के लिए आ रहे हैं।

कुछ लोग पहले ही तिजुआना में अमेरिकी सीमा के पास जा चुके हैं, जहां उन्हें बताया गया था कि वे अमेरिका में दाखिल नहीं हो सकेंगे। मैक्सिको सिटी या कैनकन में हवाईअड्डों पर पहुंचे अन्य लोगों को उम्मीद है कि उन्हें यूरोप में प्रवेश दे दिया जाएगा।

यूनाइटेड विद यूक्रेन नामक गैर-सरकारी संगठन की सह-संस्थापक अनास्तासिया पोलो ने कहा, ‘हम अमेरिकी सरकार से शरणार्थियों से जुड़ी प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह करते हैं।’

पोलो ने कहा कि यूक्रेन से आए शरणार्थियों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं तथा उन्हें इन शिविरों में रहने में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

शरणार्थी मामलों के संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त के अनुसार, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से अब तक लगभग 55 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं।

एपी रवि कांत पारुल

पारुल