संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने प्रथम ‘इंटरनेट गवर्नेंस फोरम लीडरशिप’ में भारतीय नौकरशाह को नियुक्त किया |

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने प्रथम ‘इंटरनेट गवर्नेंस फोरम लीडरशिप’ में भारतीय नौकरशाह को नियुक्त किया

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने प्रथम ‘इंटरनेट गवर्नेंस फोरम लीडरशिप’ में भारतीय नौकरशाह को नियुक्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : August 17, 2022/7:28 pm IST

संयुक्त राष्ट्र, 17 अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव अलकेश कुमार शर्मा सहित दुनिया भर के 10 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अपनी प्रथम ‘इंटरनेट गवर्नेंस फोरम’ (आईजीएफ) लीडरशिप समिति में नियुक्त किया है।

नामांकन के लिए एक खुले आह्वान के बाद महासचिव ने समिति के 10 सदस्यों को नियुक्त किया है।

आईजीएफ वर्ष 2005 में इन्फॉर्मेशन सोसाइटी संबंधी विश्व सम्मेलन के ट्यूनिश चरण का नतीजा है। ट्यूनिस एजेंडा में, इंटरनेट गवर्नेंस के मुख्य तत्वों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए विभिन्न देशों की सरकारों ने महासचिव से नीतिगत वार्ता के लिए एक नया मंच बनाने का आह्वान किया था।

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)