मानवाधिकार प्रमुख के शिनजियांग दौरे से पहले संयुक्त राष्ट्र की टीम चीन में

मानवाधिकार प्रमुख के शिनजियांग दौरे से पहले संयुक्त राष्ट्र की टीम चीन में

  •  
  • Publish Date - April 26, 2022 / 07:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

जिनेवा, 26 अप्रैल (एपी) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख के लंबे समय से विलंबित शिनजियांग दौरे से पहले संयुक्त राष्ट्र की एक टीम चीन पहुंच गई है। मानवाधिकार समूहों और कुछ पश्चिमी सरकारों का आरोप है कि चीनी सरकार शिनजियांग में उइगर मुस्लिम अल्पसंख्यकों का नरसंहार और उन पर अत्याचार कर रही है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि उसके कर्मी मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैश्लेट की मई में होने वाली यात्रा की तैयारी के लिए सोमवार को दक्षिणी चीन पहुंचे।

प्रवक्ता लिज़ थ्रोसेल ने कहा, “पांच लोगों की अग्रिम टीम शुरू में ग्वांगझू में समय बिता रही है, जहां वह कोविड-19 रोधी यात्रा नियमों के तहत पृथक-वास में है।”

बैश्लेट ने मार्च में घोषणा की कि उनके कार्यालय ने चीन की सरकार के साथ एक समझौता किया है कि वह चीन के सुदूर-पश्चिमी प्रांत शिनजियांग का दौरा कर सकती हैं।

एपी नेत्रपाल पवनेश

पवनेश