अचानक स्कूल में घुसी अनियंत्रित कार, आठ-वर्षीय बच्ची की मौत, आरोपी गिरफ्तार…
अचानक स्कूली में घुसी अनियंत्रित कार, आठ-वर्षीय बच्ची की मौत : Uncontrolled car suddenly rammed into school, eight-year-old girl died
सुरक्षा चौकी पर हुआ हमला 4 लोगों की मौत, जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी गिरफ्तार...
लंदन । ब्रिटेन के दक्षिण पश्चिम लंदन में एक एसयूवी कार बृहस्पतिवार को एक प्राथमिक विद्यालय में घुस गई। इस घटना में आठ-वर्षीया एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसका मानना है कि यह घटना आतंकवादी कृत्य नहीं है और कार चालक महिला को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना दक्षिण पश्चिम लंदन के विम्बलडन जिले में एक संकरी सड़क पर स्थित ‘द स्टडी प्रिपेरटॉरी स्कूल’ में सुबह में हुई। घटनास्थल के पास डिटेक्टिव चीफ सुप्रीटेंडेंट क्लेयर केलैंड ने कहा कि बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई थी।
read more: टीआई के बेटे की हत्या की कोशिश, दोस्त ने बेरहमी से पीटा फिर सिर पर पटका पत्थर, ये थी वजह
उन्होंने कहा कि करीब 40-वर्षीया कार चालक महिला को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है और वह पुलिस की हिरासत में है। उनके मुताबिक, महिला पर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाकर जान लेने का आरोप है। केलैंड ने पुष्टि की है कि घटना आतंकवाद से संबंधित नहीं है। वहीं लंदन एंबुलेंस सेवा के मुख्य पैरामेडिक जॉन मार्टिन ने कहा कि घटना में ज़ख्मी हुए 16 लोगों का मौके पर इलाज किया गया, जिनमें से 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
read more: टीआई के बेटे की हत्या की कोशिश, दोस्त ने बेरहमी से पीटा फिर सिर पर पटका पत्थर, ये थी वजह

Facebook



