यौन उत्पीड़न के मामले में 49 करोड़ डॉलर का समझौता करने पर सहमत हुआ मिशिगन विश्वविद्यालय |

यौन उत्पीड़न के मामले में 49 करोड़ डॉलर का समझौता करने पर सहमत हुआ मिशिगन विश्वविद्यालय

यौन उत्पीड़न के मामले में 49 करोड़ डॉलर का समझौता करने पर सहमत हुआ मिशिगन विश्वविद्यालय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : January 19, 2022/9:45 pm IST

मिशिगन, 19 जनवरी (एपी) मिशिगन विश्वविद्यालय उन सैंकड़ों लोगों के साथ 49 करोड़ अमेरिकी डॉलर का समझौता करने के लिये तैयार हो गया है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय के एक पूर्व क्रीड़ा चिकित्सक ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। समझौते में शामिल लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अटॉर्नी पार्कर स्टिनर ने कहा कि इस समझौते में 1,050 लोग शामिल होंगे। बीती रात इस समझौते को लेकर सहमति बनी है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता रिक फिट्जगेराल्ड ने समझौते की पुष्टि की और कहा कि इस संबंध में बुधवार को बयान जारी किया जाएगा।

स्टिनर ने कहा, ”मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि रॉबर्ट एंडरसन द्वारा प्रताड़ित 1,050 लोगों और मिशिगन विश्वविद्यालय के बीच समझौते पर सहमति बन गई है।”

एंडरसन ने 1966 से लेकर 2003 में सेवानिवृत्ति तक विश्वविद्यालय में काम किया और वह विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य सेवा के निदेशक व फुटबॉल सहित कई एथलेटिक टीमों के चिकित्सक थे।

कई फुटबॉल खिलाड़ियों और अन्य एथलीटों ने एंडरसन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। एंडरसन की 2008 में मृत्यु हो गई थी।

एपी

जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)