World news in Hindi : अफगानिस्तान में इस्लामी अमीरात की बहाली ..

अफगानिस्तान में इस्लामी अमीरात की बहाली का समर्थन नहीं करता यूएनएससी

अफगानिस्तान में इस्लामी अमीरात की बहाली का समर्थन नहीं करता यूएनएससी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : August 4, 2021/12:26 pm IST

World news in Hindi

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, चार अगस्त (भाषा) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने कहा कि वह अफगानिस्तान में इस्लामी अमीरात की बहाली का समर्थन नहीं करता है और साथ ही उसने तालिबान द्वारा सैन्य हमले तेज करने के बाद युद्धग्रस्त देश में बढ़ी हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की।

World news in Hindi : इस समय यूएनएससी की अगुवाई भारत कर रहा है। परिषद ने अफगानिस्तान के हेरात में संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ पिछले सप्ताह हुए हमले की ‘‘कड़े शब्दों’’ में निंदा भी की।

परिषद के अध्यक्ष एवं संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरूमूर्ति की ओर से ‘‘अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा’’ पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने पुष्टि की कि संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है और ‘‘घोषणा की कि वे इस्लामी अमीरात की बहाली का समर्थन नहीं करते हैं।’’

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने इस्लामी गणराज्य और तालिबान दोनों से एक समावेशी, अफगान-नेतृत्व वाली तथा अफगान-स्वामित्व वाली शांति प्रक्रिया में सार्थक रूप से शामिल होने का आह्वान किया ताकि राजनीतिक समाधान और युद्धविराम की दिशा में तत्काल प्रगति हो पाए। ’’

इसके साथ ही 30 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र परिसर में हुए हमले की ‘‘ सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने कड़े शब्दों में निंदा की’’ इस हमले में अफगानिस्तान का एक सुरक्षा कर्मी मारा गया था और कई घायल हो गए थे।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ उन्होंने देश भर में चल रहे सशस्त्र संघर्ष से प्रभावित समुदायों में मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन की खबरों को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त की है।’’

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद

Also read : भारत ने आतंकवाद पर ध्यान को कम करने के प्रयासों को लगातार रोका :

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers