अमेरिका ने आतंकी संगठन अल-शबाब के ठिकानों पर किया हवाई हमला, 24 आतंकी ढेर

अमेरिका ने आतंकी संगठन अल-शबाब के ठिकानों पर किया हवाई हमला, 24 आतंकी ढेर

  •  
  • Publish Date - February 1, 2019 / 09:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नई दिल्ली। अमेरिका ने सोमालिया के आतंकी संगठन अल-शबाब के ठिकानों पर हवाई हमला कर करीब 24 आतंकियों को ढेर कर दिया है। अल शबाब कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अफ्रीका के साथ कई देशों में इसने दहशत मचा रखा है। अमेरिका ने हवाई हमले हीरान के शीबेले क्षेत्र में किए हैं।अमेरिका ने अल शबाब के बढ़ते नापाक मंशूबों और दहशतगर्दी पर लगाम लगाने के लिए हमले कर उसे तोड़ने की कोशिश की है।

पढ़ें-मोदी सरकार का मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान, मौत पर 6 लाख मुआवजा, 3 हजार 

अफ्रीकॉम के संचालन निदेशक ग्रेग ऑलसोन ने इस संबंध में जारी एक बयान में कहा “ये हमले हमारी रणनीति का हिस्सा हैं. इन हमलों से सोमालिया और इस क्षेत्र की शांति भंग करने वाले अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़ने में हमारे सहयोगियों को मदद मिलती है।अफ्रीकॉम के अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की ख़बर है। आगे भी आतंकियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जाती रहेंगी।