अमेरिका और इजराइल के ‘आतंकवादी एजेंटों’ ने माहौल बिगाड़ा: सरकारी ईरानी टीवी

अमेरिका और इजराइल के ‘आतंकवादी एजेंटों’ ने माहौल बिगाड़ा: सरकारी ईरानी टीवी

अमेरिका और इजराइल के ‘आतंकवादी एजेंटों’ ने माहौल बिगाड़ा: सरकारी ईरानी टीवी
Modified Date: January 9, 2026 / 11:06 am IST
Published Date: January 9, 2026 11:06 am IST

दुबई, नौ जनवरी (एपी) ईरान के सरकारी मीडिया ने देश में जारी प्रदर्शनों पर शुक्रवार को अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि अमेरिका और इजराइल के ‘आतंकवादी एजेंटों’ ने माहौल बिगाड़ा और हिंसा भड़काई।

सरकारी टीवी में सुबह आठ बजे के प्रसारण में दिखाई गई संक्षिप्त रिपोर्ट प्रदर्शनों के बारे में पहली आधिकारिक जानकारी थी।

इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हुई जिससे लोग हताहत हुए, लेकिन इसका विस्तृत विवरण नहीं दिया गया।

 ⁠

इसमें यह भी कहा गया है कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान ‘‘लोगों की निजी कारों, मोटरसाइकिलों, मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन, दमकल की गाड़ियों और बसों में आग लगा दी गई।’’

ईरान सरकार ने इंटरनेट और अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल बंद कर दिए हैं, जिससे उस इस्लामिक गणराज्य में रहने वालों से संपर्क करना मुश्किल हो गया है।

एपी शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में