अमेरिका निर्मित तैरते पोतघाट को मरम्मत के लिए गाजा के तट से हटाया जाएगा

अमेरिका निर्मित तैरते पोतघाट को मरम्मत के लिए गाजा के तट से हटाया जाएगा

  •  
  • Publish Date - May 29, 2024 / 01:03 AM IST,
    Updated On - May 29, 2024 / 01:03 AM IST

वाशिंगटन, 28 मई (एपी) इजराइल की गाजा में नाकेबंदी की वजह से भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके फलस्तीनियों को समुद्र के रास्ते मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए अमेरिका द्वारा वहां बनाए गए अस्थायी तैरते पोतघाट को हटा दिया जाएगा, ताकि खराब मौसम और समुद्र के कारण क्षतिग्रस्त होने के बाद उसकी मरम्मत की जा सके। पेंटागन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि अगले दो दिनों में तट से अस्थायी पोतघाट को हटाकर दक्षिणी इजराइली शहर अशदोद भेज दिया जाएगा, जहां अमेरिकी मध्य कमान इसकी मरम्मत करेगी।

उन्होंने कहा कि मरम्मत में ‘‘कम से कम एक सप्ताह से अधिक समय’’ लगेगा और उसके बाद पोतघाट को गाजा के समुद्र तट पर वापस स्थापित करना होगा।

एपी धीरज वैभव

वैभव