अमेरिकी संसद ने सरकारी कामकाज ठप होने से रोकने,यूक्रेन की मदद के लिए खर्च विधेयक मंजूर किया |

अमेरिकी संसद ने सरकारी कामकाज ठप होने से रोकने,यूक्रेन की मदद के लिए खर्च विधेयक मंजूर किया

अमेरिकी संसद ने सरकारी कामकाज ठप होने से रोकने,यूक्रेन की मदद के लिए खर्च विधेयक मंजूर किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : October 1, 2022/1:09 am IST

वाशिंगटन, 29 सितंबर (एपी) डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाली अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने दिसंबर मध्य तक संघीय सरकार को वित्त मुहैया कराने तथा यूक्रेन को और आर्थिक एवं सैन्य मदद देने के लिए एक अल्पकालिक खर्च विधेयक शुक्रवार को पारित कर दिया।

इस विधेयक को प्रतिनिधि सभा में 201 के मुकाबले 230 मतों से पारित किया गया था। अब यह विधेयक राष्ट्रपति जो बाइडन के पास जाएगा और उनके हस्ताक्षर के बाद यह कानून का रूप ले लेगा।

रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने इस विधेयक का विरोध किया, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसे पारित किए जाने को अहम बताया।

इससे पहले, अमेरिकी सीनेट ने बृहस्पतिवार को इसे पारित किया था।

इस विधेयक के तहत संघीय सरकार को 16 दिसंबर तक वित्त मुहैया हो सकेगा। इस विधेयक के पारित होने के साथ ही वित्त वर्ष 2023 में खर्च के स्तर को निर्धारित करने वाले कानून पर सहमति बनाने के लिए सांसदों को और समय मिल गया।

इस विधेयक के तहत यूक्रेन की सहायता के लिए 12 अरब डालर से अधिक की अतिरिक्त राशि दिए जाने का प्रावधान है। इससे पहले भी दो विधेयकों के जरिए यूक्रेन को 50 अरब डालर से अधिक राशि दी जा चुकी है।

एपी सिम्मी अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers